फतेहपुर शहर में निकली सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत
संन्यासियों ने शस्त्रों की दिखाई करतब बाजी
फतेहपुर। सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा का आयोजन मोटेश्वर महादेव मंदिर से पटेल नगर चौराहा तक किया गया। इस यात्रा में शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महंत मधुराम जी महाराज और उनके साथ 21 जाति के सन्यासी शामिल हुए। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । यात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए गए और युवाओं में उत्साह देखा गया। जिसमें हिंदू युवाओं और संन्यासियों ने करतब दिखाए गए। जिसमें तलवार बाजी, गदा, त्रिशूल, लाठी, फरसा आदि शामिल रहे। यात्रा के दौरान संन्यासियों ने समाज में बढ़ती असहमति और विभाजन को खत्म करने का आह्वान किया। देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों को एकजुट करने का संदेश दिया। यात्रा में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए और पदयात्रा में भाग लिया।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे और जिला अध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा, बजरंग दल जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री, भाजपा जिला मंत्री मनोज मिश्रा और पूर्व उत्तरी मंडल अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी शुभम तिवारी , अमन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।