स्वच्छ फतेहपुर सुंदर फतेहपुर की एक झलक
स्वच्छ फतेहपुर सुंदर फतेहपुर की एक झलक

अधेर नगरी चौपट राजा टके शेर भाजी टके शेर खाजा

नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को शहर में जल भराव की समस्या से नहीं है कोई मतलब 

शहर के वार्डों में जगह-जगह जल भराव 

फतेहपुर। शहर के भार्गव नगर पचास नंबर पुल नीचे से होकर ट्रुथ मिशन स्कूल तक लबालब दलदल पूरे रास्ते में जल भराव,इस दलदल से होकर स्कूली बच्चे एवं अभिभावक जान जोखिम में डालकर जाते स्कूल,नगर पालिका ने कई सालों से कच्चे रास्ते की नहीं ली सुध,एक जुलाई से स्कूल खुल गए इस दलदल से होकर स्कूली बच्चे जाते पढ़ाई करने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को इस रास्ते की तरफ नहीं पड़ी नजर,शहर के भार्गव नगर सहित अनेकों मोहल्लों एवं मुख्य मार्गों में जल भराव की बनी समस्या,लेकिन नगर पालिका को कोई खबर ही नहीं,इतना ही नहीं नगर के अधिकतर अधिकारियों के इसी स्कूल में पढ़ने जाते है बच्चे फिर भी इन अधिकारों को दलदल भरे रास्ते को अनदेखा कर निकल जाते हैं,इस दल दल में अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों के साथ कई बार गिरकर घायल भी हो गए लेकिन स्कूल प्रबंधक ने रोड बनवाने की अब तक नहीं उठाई आवाज,एक ओर मुख्यमंत्री ने जिले आलाधिकारी को आदेश दिया था कि शहर में जल भराव की समस्या न होने पाए फिर मुख्यमंत्री के आदेशों का जिले में नहीं हो रहा कोई पालन।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र