भाजपा ने जिले के सभी मंडलों में आयोजित की संगोष्ठी
फतेहपुर।जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में नगर उत्तरी मंडल की संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक विक्रम सिंह रहे मौजूदपार्टी पुरोधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बताए मार्ग पर बढ़ने का दोहराया संकल्प,,
अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों और कार्यों से माँ भारती को गौरवान्वित करने वाले महान विचारक, करोड़ो कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तम्भ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म-जयंती पर आज सभी 23मंडलो पर संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें पार्टी के पुरोधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बताए सद्मार्ग पर राष्ट्रीय सद्भावना के साथ बढ़ने की बात दोहराई गई, प्रदेश संगठन के दिशा-निर्देश पर डां श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के 23जून को बलिदान दिवस कार्यक्रम से लेकर उनकी 6जुलाई तक को स्मृति दिवस पखवाड़े के रूप में मनाया गया, जेल रोड स्थित एक पार्टी कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित पूर्व विधायक विक्रम सिंह द्वारा उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के मध्य मुखर्जी जी के राष्ट्रोत्थान को लेकर किये गये कार्यों विचारों को साझा किया गया। विजयीपुर मंडल की संगोष्ठी में खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी द्वारा काश्मीर मुद्दे को लेकर जमकर विरोध किया गया,उनका कहना था एक देश में,दो विधान,दो निशान और दो प्रधान देश के लोग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।उनके इस राष्ट्रहित के सपने को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धारा 370व35ए को समाप्त कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है, जहानाबाद मंडल संगोष्ठी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं के मुखर्जी जी के देश के लिए बलिदान को याद करते हुए उनके विचारों पर आधारित भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने की बात कही गई, हथगाम मंडल की संगोष्ठी को पूर्व मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सम्बोधित किया गया, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि सभी 23मंडलो पर पार्टी द्वारा आयोजित संगोष्ठी सकुशल सम्पन्न हुई हैं, जिसमें संगोष्ठी के जिला संयोजक व जिला महामंत्री उदय लोधी द्वारा तैयारियों को पार्टी पदाधिकारीयों द्वारा पूर्ण कराया गया है कार्यक्रम में सभी मंडलों के अध्यक्षों व मंडल पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों के साथ ही , समस्त जिला पदाधिकारीयों द्वारा भूमिका का निर्वहन किया गया।