इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने नासिरपीर तिराहा को डॉ हैनीमैन चौराहा बनाए जाने की उठाई मांग
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने नासिरपीर तिराहा को डॉ हैनीमैन चौराहा बनाए जाने की उठाई मांग

फतेहपुर। दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की फ़तेहपुर इकाई व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान व अध्यक्ष डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में नासिरपीर तिराहा या अन्य कोई चौराहे को"डॉ हैनीमैन चौराहा" बनाए जाने व उस चौराहे में आयुष विभाग की मुख्य विधा होमियोपैथी के जनक डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुएल हैनीमैन जी की प्रतिमा स्थापित किए जाने हेतु निवेदन पत्र नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य को प्रदान किया गया।डॉ अनुराग ने कहा कि होमियोपैथी ऐसी विधा है जिसके द्वारा प्रतिकूल प्रभाव रहित चिकित्सा मरीजों को प्रदान की जाती है।जिसके द्वारा रोगियों को रोग न हो उससे बचाव की दवाएं उपलब्ध हैं,चाहे कोरोनाकाल रहा हो आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाली दवा का वितरण किया गया था,चाहे चिकनपॉक्स या डेंगू।अतःयह बहुत आवश्यक है कि इस महत्वपूर्ण विधा के जनक के नाम से चौराहा व मूर्ति स्थापना उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी व सभी होमियोपैथिक विधा के चिकित्सक,फार्मासिस्ट का उत्साहवर्धन होगा।जिस पर अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि शीघ्र बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर डॉ हैनीमैन जी के नाम से चौराहा व मूर्ति स्थापना कराई जाएगी।इस अवसर पर संरक्षक डॉ पंकज रस्तोगी, अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र