बनपुरवा में पत्नी से नाराज होटल कर्मी ने लगाया फांसी,मौत
बनपुरवा में पत्नी से नाराज होटल कर्मी ने लगाया फांसी,मौत

 असोथर/फतेहपुर।नगर पंचायत असोथर के वार्ड बनपुरवा निवासी    शिवभवन उम्र करीब 30 वर्ष गांव के बाहर बांस के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया है मृतक दो दिन पहले मुंबई से लौटा था मुंबई की एक होटल में में हलवाई गीरी का करता था मृतक की पत्नी संगीता पुत्र शिवांश पुत्री दिव्यांशी उम्र करीब ढाई वर्ष के साथ अपने मायके  मऊ जिला बांदा में थी 15 दिन पूर्व होटल कर्मी मुंबई गया था इसके बाद तीन दिन पहले लौट कर घर आया पत्नी मायके में थी इसके पहले जब पत्नी मायके गयी थी तो  दूसरे दिन शिवभवन भी अपनी ससुराल गया था अनुमान है कि वहीं पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हुई होगी इसके बाद शिव भवन मुंबई चला गया मुंबई से जब लौट कर आया तो पत्नी घर नहीं आई         शिवभवन गुमसुम रहता था और दोस्तों से कहा था कि अब मुझे मरना है दिन में करीब 12 बजे गांव के बाहर अपने कुछ कागजात लेकर फाड़ के फेंक दिया और वहीं पर बांस की डाल पर गमछा से गला कस कर लटक गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक सगे चार भाई सोमनाथ ननका रतीलाल है और तीन बहने  फूलमती शकुंतला प्रीति तीनों की शादी हो गई है पिता भूरा माता संपत्तियों का रो-रो कर बुरा हाल है छोटे बच्चे जब जामुन तोड़ने गए तो देखा कि शिवभवन पेड़ में लटका तब गांव में जानकारी हुई पुलिस मौके पर पहुंच कर  पड़ताल में जुट गई है थाना अध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया की प्रथम दृष्टया आत्म हत्या है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है
टिप्पणियाँ