घटिया निर्माण सामग्री के विरोध में ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ डीपीआरओ को सौपा शिकायती पत्र
फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के ग्रामीणों ने प्रधान पति मिठाई लाल कुशवाहा व प्रधान चंदा देवी के खिलाफ डीपीआरओ को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि फिरोजपुर गांव में आरसीसी मार्ग का निर्माण दिनेश के घर से लेकर बउना पुत्र राम विशाल के घर तक का निर्माण होना था। लगभग आधे से ज्यादा रोड बन चुकी है जिसमें ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। क्योंकि जितना पैसा उस रोड को बनाने के लिए सरकार की तरफ से बजट आया था उसमें ग्रामीणों के अनुसार जो सीमेंट मोरम लगाई जा रही है वह बहुत ही घटिया है। तथा सीमेंट का प्रयोग सिर्फ नाम मात्र के लिए किया जा रहा है आरसीसी मार्ग बहुत ही खराब ढंग से प्रधान व प्रधान पति द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने जब ग्राम प्रधान चंदा देवी से बात की तो ग्राम प्रधान चंदा देवी ने उच्च क्वालिटी का सीमेंट तथा मोरम लगाने की बात कही जबकि बीते दिनों ही मीडिया ने स्वयं जाकर जांच पड़ताल की थी खबर चलने के बाद प्रशासन ने ग्राम विकास अधिकारी को आदेशित किया था जांच के लिए मंगलवार 8 अगस्त को ग्राम विकास अधिकारी फिरोजपुर गांव तो जाती हैं किंतु अपनी गाड़ी से उतरने की जहमत तक नहीं करती। ग्राम प्रधान से मिलकर सुविधा शुल्क लेकर वहां से वापस चली जाती है जिससे ग्रामीण खासा नाराज है। गांव में बनी नालियों की साफ सफाई करने के लिए कोई सफाई कर्मी भी नहीं जाता है जिससे नालिया चौक हो गई है और रास्तों में जल भराव की समस्या बढ़ती जा रही है क्योंकि बारिश का सीजन है छोटे बच्चों को स्कूल जाने, बड़े बुजुर्गों को अपने कामकाज के लिए निकलने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान से ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस पर अमल नहीं किया गया। ग्रामीणों ने डीपीआरओ को दिए शिकायती पत्र में साफ लहजे में उचित कार्य न होने पर धरना प्रदर्शन की बात कही।