बिजली कटौती की समस्या से परेशान किसानों ने अधिशासी अभियंता को दिया लिखित शिकायती पत्र
बिजली कटौती की समस्या से परेशान किसानों ने अधिशासी अभियंता को दिया लिखित शिकायती पत्र 

फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फिरोजपुर गांव के ग्रामीणों ने जनपद में हो रही अत्यधिक बिजली कटौती के सापेक्ष अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया की प्रतिदिन अधिक बिजली कटौती के कारण बच्चों की शिक्षा, बुजुर्गों तथा मरीजों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बरसात का मौसम होने के बावजूद भी समय से बारिश न होने के कारण गर्म अधिक पड़ रही है जिस कारण ना तो बच्चे अपनी पढ़ाई कर पा रहे हैं ना ही बड़े बुजुर्ग अपनी बीमारियों से निजात पा रहे हैं। किंतु जिम्मेदार यह सब जानकर भी मौन बैठे हैं। आखिरकार कब तक किसानों ,बच्चों तथा ग्रामीणों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा लिखित शिकायत पत्र देने वालों में जितेंद्र यादव, दीपू साहू, जितेंद्र कुमार, सुमेर,धीरज, ज्ञानी, दीपू विश्वकर्मा आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ