संरक्षण में फिर शुरू हुआ अवैध डीजल- पेट्रोल निकालने का खेल
-पूर्वी बाईपास स्थित एक होटल में पूर्व प्रधान करवा रहा खेल
खागाः कानपुर-प्रयागराज हाईवे अपराधियों के हब में तब्दील होती जा रही है ढाबा समेत कई छोटी झोपड़ी डालकर अपराधी अवैध कामों को अंजाम देना फिर शुरू कर दिया है। यहां हाईवे से गुजरने वाले वाहनों से तेल चोरी पशु वाहनों की पासिंग, मादक पदार्थों की तस्करी समेंत अवैध कामों को अंजाम दिया जा रहा है। खाकी और खादी की सरपरस्ती में हाईवे किनारे खुले जरायम के का खेल फिर शुरू हो गया है। नगर के पश्चिमी हाईवे ओवरफ्लाई के पास एक चर्चित ढाबे में जरायम चल रहा है। यहां ट्रक चालक व क्लीनर की मिलीभगत से डीजल पेट्रोल चोरी कर बेचा जा रहा है। वहीं खास बात यह है कि चोरी के इस खेल में हाईवे के आसपास क्षेत्र में काफी पैठ रखने वाले तथाकथित लोगों का संरक्षण है जो खाकी की मिलीभगत से हाईवे इस अवैध कारोबार को रफ्तार दे रहे हैं। हाईवे के किनारे बने ढाबे मुसाफिरों के लिए सुविधाजनक होते हैं, इसी की आड़ में हाईवे किनारे चोरी कर डीजल-पेट्रोल की डंपिक के साथ ट्रकों से उतरने वाले अवैध माल को खरीदा जाता है। सूत्रों की माने तो इन्ही की आड़ पर अपराधी मादक पदार्थों की तस्करी और पशु तस्करी वाले वाहनों की पासिंग के काम में संलिप्त हैं। हाईवे पर लूट और चोरी जैसे घटनाएं आम हैं। छह माह पूर्व प्रशासन ने ढाबों की चेकिंग का अभियान चलाते हुए इस पर नकेल कसने का प्रयास किया था। और प्रशासन ने पूर्ण रुप से नकेल कस दी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही अभियान ठंड पड़ गया। ढाबा संचालकों को दी गई चेतावनी व कार्रवाई हवा-हवाई साबित हुई है। फिलहाल हाईवे पर अवैध कारोबार का खेल जमकर चल रहा है। सीओ खागा बृजमोहन राय कहते हैं कि हाईवे के ढाबों को नियमित अंतराल में चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। बावजूद इसके अवैध काम संचालित हैं, तो अभियान चलाकर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।