आम रास्ते में चबूतरा बनाए जाने की एसडीएम से शिकायत
आम रास्ते में चबूतरा बनाए जाने की एसडीएम से शिकायत

खागा/फतेहपुर, 05 जुलाई। ऐरायां विकास खंड की ग्राम पंचायत बबुल्लापुर में आम रास्ते में एक ग्रामीण द्वारा चबूतरा बनाए जाने की शिकायत ग्राम प्रधान सहित एक दर्जन ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की है। 
        उप जिलाधिकारी को दिए गये शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान शकीला बानो, लल्लू, अफसर अली, रमजान अली, सईदुल निशा सहित एक दर्जन ग्रामीणों ने बताया कि गांव के इश्तियाक पुत्र हनीफ आम रास्ते में जबरन चबूतरा बनाकर रास्ते को अवरुद्ध कर रहे हैं। जिससे वहां से जानवरों और आम लोगों को निकलना मुश्किल पड़ रहा है। मना करने पर लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाता है। लड़ाई झगड़ा न हो इसके लिए उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। उप जिलाधिकारी में नायब तहसीलदार तथा कोतवाली प्रभारी को निर्देशित करते हुए मौके का मुहाना करके मामले को निपटाते हुए शांति व्यवस्था कायम रखे।
----------------------------------------------
मायके आयी महिला ने लगायी फांसी
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जलाला अपने मायके आयी 25 वर्षीय महिला ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना सजेडी निवासी दीपू की पत्नी चांदनी अपने मायके आयी थी। बताते है कि बीती रात संदिग्ध अवस्था में उसने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। महिला द्वारा आत्म हत्या किये जाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका।
----------------------------------------------
किशोर को सर्प ने डसा मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुकुई में बीती घर के अन्दर सो रहे 13 वर्षीय किशोरी को सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजन शव को लेकर गांव चले गये।
जानकारी के अनुसार सुकुई गांव निवासी स्व0 गोर्वधन का पुत्र सचिन अपने घर पर सो रहा था। तभी अर्द्धरात्री सर्प ने उसे डस लिया। उसकी जानकारी जब परिजनो को हुई तो पहले उसे झाड फूंक के लिए ले गये। कई घन्टे झाड फूंक के बाद भी फायदा न मिलने पर परिजन उसे सदर अस्पताल लाये जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजन पोस्ट मार्टम न कराने के उद्देश्य से शव को वापस घर ले गये। 
-----------------------------------------------
सडक हादसो में दो घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुये सडक हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के इटरा गांव निवासी बुधराज का 36 वर्षीय पुत्र विजय बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह राधानगर थाना क्षेत्र के बडनपुर चौराहा के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपलापुर गांव निवासी राकेश का 25 वर्षीय पुत्र रोहित बाइक से किसी काम से जा रहा था। जब वह चन्दीपुर चौराहा पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे वह घायल हो गया। सूचन पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------
आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम परेठी में शुक्रवार की शाम बूंदाबांदी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी। वहीं अन्य पांच बालिका मामूली तौर पर झुलस गयी। 
जानकारी के अनुसार परेठी गांव निवासी कंधई की पुत्री अंशिका अपनी कुछ सहेलियों के साथ खेत की ओर गयी थी। तभी अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गयी। उसी बीच तेज गरज के साथ बिजली कडकी और पेड पर जा गिरी जिसकी चपेट में आ जाने से अंशिका की मौत हो गयी। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
बस की टक्कर से युवक की मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के मऊदेव व बरूआ चौराहे के बीच तेज रफ्तार बस ने पैदल घर जा युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खूटाझाल गांव निवासी स्व0 बीरेन्द्र सिंह का पुत्र बुद्धू मऊदेव चौराहे से पैदल जा रहा था। तभी विपरित दिशा से तेज रफ्तार आ रही बस से टक्कर मार दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में गांव के बाहर मिली वृद्ध महिला
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हडिया सलेमाबाद के समीप ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव बरामद करते हुये पीएम के लिए भेजा है। 
जानकारी के अनुसार हडिया सलेमाबाद गांव निवासी शिवबली की पत्नी शान्ति देवी घर से बिना बताये निकल गयी। काफी देर बीतने पर जब वह वापस नहीं नहीं लौटी परिजनो ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। वहीं ग्रामीणो की सूचना पर गांव के बाहर शान्ति देवी का शव बरामद कर पोस्ट मार्टम हाउस भेजा है। विच्छेदन ग्रह में मृतका के पति ने बताया कि उसके पत्नी के पास जहरीली दवाई मिली है। यही नहीं उसकी पत्नी का काफी दिनो मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। हो सकता है जहर खाकर उसने जान दे दी। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत कारण पता चल  पाएगा।
टिप्पणियाँ