हवन पूजन के पश्चात स्थान दूधी कगार शोभन सरकार का मेला शुक्रवार से शुरू


बिदकी-फतेहपुर।


संत शोभन सरकार का दूधी कगार मेला शुक्रवार को पूजन-हवन के साथ शुरू हो गया। पहले दिन पूरे इलाके से लोग भंडारे में प्रसाद पाने के लिए पहुचे।सदगुरु आश्रम विद्यालय के बच्चो ने भंडारे की व्यवस्था संभाली।मलवा विकास खण्ड के गंगा तट किनारे दूधी कगार मे पाचदिवसीय मेले के पहले दिन बक्सर स्थित मां चंद्रीका देवी मंदिर से रथ निकाला गया।इस अनूठे दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। जय मां चंद्रीका व जय संत श्री शोभन सरकार के जयकारों के साथ मां चंद्रीका देवी के रथ को निकाला गया। यह रथ मेला परिसर में पूरे पांच दिन भ्रमण करेगा। दूर-दूर से आने वाले भक्त भी रथ में पूजा कर मां के दिव्य दर्शन करेंगें।श्रीसतगुरु गुरुकुल आश्रम विद्यालय के बच्चों ने भंडारे में प्रसाद वितरण की व्यवस्था संभाल रखी है।पहले ही दिन मेले में 300 छात्र छात्राओ ने अलग अलग स्थानो से आने वाले हर भक्त को मार्ग दिखाना, फिर भंडारे में प्रसाद के लिए पूछ कर वहां तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।बच्चों में सेवा भाव देखने को मिल रहा है।मेले मे प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री राजेंद्र पटेल,राम भवन सिंह परिहार,कप्तान सिंह,कप्तान सिंह,डा. राम शरन सिंह परिहार,पूर्व प्रधानाचार्य स्वयंवर सिंह,मुलायम सिंह,शुशील निसाद,नितिन सिंह सहित सद्गुरु आश्रम के शिक्षक भी स्वयं सेवक का काम कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ