पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर भाजपा पि.व.मो. जिला अध्यक्ष ने जरूरतमंदों को वितरित किया चश्मा
जहानाबाद (फतेहपुर)। जहानाबाद क्षेत्र के समीप रिंद नदी पुल के किनारे स्थापित आरके पॉलिटेक्निक कॉलेज सराय लंगर शकूराबाद में 25 सितंबर 2020 दिन शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर कालेज संचालक के तत्वधान में शिक्षक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित उपाध्याय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित हुआ। उसके बाद जरूरत मंद नेत्र रोगियों को चश्मा वितरण किया गया।
आपको बता दें कि क्षेत्र के शकूराबाद में 15 सितंबर 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस में साप्ताहिक भाजपा सेवा अभियान पर नेत्र निशुल्क कैंप आयोजन में नेत्र परीक्षण डॉ. सिद्धू पाल व डॉ. वीके साहू तथा चिकित्सक कर्मचारियों ने नेत्र शिविर में आए हुए नेत्र रोगियों का परीक्षण किया था। जिसमें जनपद के क्षेत्रीय भाजपा जनप्रतिनिधि एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे थे। यह कार्यक्रम भाजपा से पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष रमाकांत वर्मा के द्वारा हुआ । जांच एवं परीक्षण दौरान चिकित्सकों ने 136 लोगों को चश्मा प्रदान हेतु चयनित किया था। जिसके तहत आज शुक्रवार को आरके पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालक के तत्वधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर कालेज प्रांगण में चनयति हुए जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया ।जरूरतमंदों ने जैसे ही संचालक के हाथों से चश्मा प्राप्त किया और उन्होंने आंखों में लगाया तो साफ रोशनी प्राप्त होने की खुशी जताते हुए संस्थापक व व्यवस्थापक को तहेदिल से बधाई दी।
इस मौके पर कॉलेज संचालक के साथ रवि कांत वर्मा कालेज प्रबंधक, अजय सिंह प्रधानाचार्य , डॉ अजीत सचान, दीपू और कार्यकर्ताओं में अयोध्या सिंह, गोविंद निषाद, राम शरण वर्मा, राम बाबू गिहार, डॉ पुत्तन, मानसिंह यादव, शिवशंकर निषाद , शिवपूजन राजपूत, रामकरण सिंह मंडल महामंत्री भाजपा आदि के साथ अनेक लोग रहे।