व्यापार मंडल ने दिवंगत की पत्नी को 5000 मॉर्निंग वाशिंग पाउडर दिया

व्यापार मंडल ने दिवंगत की पत्नी को 5000 मॉर्निंग वाशिंग पाउडर दिया


फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश बिंदकी  7 वर्ष पूर्व संगठन के सदस्य व्यापारी शकील अली जो किसी दुर्घटना से दिवंगत हो गए थे परिवार में उनकी पत्नी रेशमा खातून  दो छोटे पुत्र समीर अली जीशान अली व पुत्री सुमेरा जो उनके न रहने पर बिना रोजगार के अविकसित जीवन शैली जीने पर मजबूर थे, सदस्य परिवार ने 7 वर्ष बाद व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा से मिलकर मदद मांगी, उद्योग व्यापार मण्डल ने आज दिनांक 27 सितम्बर को बिंदकी घर जाकर परिवार को 5 हजार रुपये का व्यापार मण्डल द्वारा निर्मित मॉर्निंग वाशिंग पाउडर  निःशुल्क प्रदान किया जिससे सदस्य परिवार व्यापार को विकसित करते रोजगार को बढ़ाते विकसित जीवन शैली के साथ जीवन यापन कर सके , संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा जनपद फतेहपुर की समस्त तहसीलो कस्बो में ऐसे व्यापारी जो आर्थिक रूप से कमजोर है व्यापार मण्डल के लोकल वोकल प्रोडक्ट द्वारा उन्हें  मजबूत किया जाएगा, अवसर पर अनिल वर्मा प्रेमदत्त उमराव मोo अंजुम उपस्थित रहे


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र