आदर्श तालाब के सुंदरीकरण को पलीता लगा रहा ग्राम प्रधान
फतेहपुर।एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान की पहल चला रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गांव के प्रधान स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला देवगांव मूसेपुर, पोस्ट सैंबसी, ब्लॉक- बहुआ, विधानसभा अयाह शाह का है। ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र की मनमानियां बार-बार उजागर हो रही अभी कुछ दिन पहले हमने जहां देवगांव मूसेपुर की खस्ताहाल सड़कों का जिक्र किया था और खबर चलाई थी वही देवगांव मूसेपुर में आदर्श तालाब का हाल यह है कि ना तो अभी तक इसका सुंदरीकरण किया गया है ना ही 5 वर्षों से इस तालाब की साफ- सफाई करवाई गई आलम यह है कि तालाब का पानी इतना गंदा हो गया है के लोग उस पानी को किसी भी तरह से प्रयोग में नहीं ले पा रहे तालाब के ऊपर भारी मात्रा में काई व जल कंधरी हो जाने के कारण जानवर तक उस तालाब में पानी पीने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। अत्यधिक मात्रा में कूड़ा कचरा पड़ा होने से तालाब में दलदल सा बन गया है। जिस कारण तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगाया जा पा रहा जिससे किसी न किसी प्रकार से हादसे होने की संभावना बनी रहती इस वजह से ग्रामीणों ने उस तालाब में जाना कपड़े धोना व नहाना बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से इस बाबत कई बार गुहार भी लगाई है कि तालाब की साफ सफाई करवा दी जाए लेकिन ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र के कानों में जूं तक नहीं रेंगी और तालाब का सुंदरीकरण 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक नहीं करवाया गया।