वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शौचालय निर्माण की गई समीक्षा
फतेहपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया जिसमें जनपद के 782 सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया तथा 58 सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया गया कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री उत्तर प्रदेश भूपेंद्र चौधरी द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर व्यापक रूप से चर्चा की गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का पहला कदम है स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की अवधारणा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत संपूर्ण स्वच्छता को प्राप्त करें जिसके तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य किए जाएंगे मुख्यमंत्री द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण के बाद नियमित उपयोग पर बल दिया गया तथा जनपदों को अत्यंत तेजी से कार्य करने की बधाई भी दी गई जनपद में उक्त कार्यक्रम सभी विकास खंडों के मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराई गई लिंक के माध्यम से सुना गया वीडियो कांफ्रेंसिंग में विधायक विकास गुप्ता एवं विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान ,जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश एवं पंचायती राज विभाग से जिला सलाहकार विश्वनाथ तिवारी उपस्थित रहे तथा मलवा विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में विधायक करण सिंह पटेल द्वारा सहभागिता की गई ।