1 अगस्त से 15 दिसंबर तक करें आवेदन: जिला समाज कल्याण अधिकारी
फतेहपुर।जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर के मिश्र ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश दिनांक 26 अक्टूबर 2020 द्वारा वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2020-21 में समस्त वर्गों की दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से संबंधित संशोधित समय सारणी निर्गत कर दी गई है उक्त पोर्टल के मास्टर डाटा में सम्मिलित नवीन एवं पुरानी संस्थाओं को 01 जुलाई से 30 सितंबर 2020 तक मास्टर डाटा की समस्त सूचनाएं पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार और कुल सीटों की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क पाठ्यक्रमवार पूर्णाक एफिलिएटिंग एजेंसी /विश्वविद्यालय आदि का विवरण अपडेट कर डिजिटल साइन किया जाना है । कक्षा 11 व 12 एवं उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों द्वारा दिनांक 01 अगस्त से 15 दिसंबर 2020 ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को पोर्टल पर एनआईसी द्वारा तीन कार्य दिवसों में प्रदर्शित किया जाएगा तथा छात्र द्वारा फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्व करेक्शन किया जा सकता है । छात्र-छात्रा द्वारा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त वांछित संलग्नको सहित संस्था में 02 अगस्त से 22 दिसंबर 2020 तक जमा किए जा सकते हैं , संबंधित संस्था द्वारा छात्रों के आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी को ऑनलाइन 02 अगस्त से 29 दिसंबर 2020 तक प्राप्त कर मिलान कर अग्रसारित किया जाएगा तथा छात्र के आवेदन पत्र में कोई त्रुटि प्रदर्शित होती है तो संस्था छात्र का आवेदन ऑनलाइन वापस कर सकती है तथा छात्र द्वारा आवेदन पत्र की त्रुटि को सही करा सात दिवस के भीतर संस्था से अग्रसारित कराना अनिवार्य होगा । यह सुविधा दिनांक 02 अगस्त से 07 दिसंबर 2020 तक उपलब्ध रहेगी । छात्र द्वारा वार्षिक परीक्षा फल दोनों सेमेस्टर का परीक्षा फल न निकलने की दशा में रिजल्ट नॉट डिक्लेयर्ड चुनते हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है छात्रवृत्ति का वितरण पूर्व की भांति 02 अक्टूबर तथा 26 जनवरी 2021 को किया जाएगा ।