18 दिन पूर्व भिटौरा ब्लॉक परिसर से चोरी गए 10 सोलर पैनलों का मामला
पैनल चोरों को अब तक पता नहीं लगा पाई चौकी पुलिस,हवा में चला रही है तीर
हुसैनगंज।थाना क्षेत्र के भिटौरा ब्लॉक परिसर में लगे सोलर पैनलों को चोरी हुए करीब 18 दिन बीत जाने के बाद भी ओम घाट भिटौरा चौकी पुलिस चोरों को अब तक पता नहीं लगा पाई,चौकी पुलिस पैनल चोरों को खोजने के नाम पर हवा में तीर चला रही है।
मालूम हो कि भिटौरा ब्लॉक में सरकारी कार्य बाधित न हो इस उद्देश्य से सोलर पावर सिस्टम को लगाया गया था,जिसमें ब्लॉक परिसर की छत पर काफी संख्या में पैनल लगाए गए थे।जिसको 18 दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने दीवार को फांद कर अन्दर पहुंचे और छत पर चढ़कर करीब 250 वाट् के 10 पैनलों को बड़े ही चतुराई से खोल के गए।अगले दिन जब ब्लॉक कर्मचारी ब्लॉक पहुंचे तो देखा छत पर लगे 10 पैनल गायब थे,जिस पर खंड विकास अधिकारी ने हुसैनगंज थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।चोरी गए 10 पैनलों की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।आश्चर्य की बात यह है कि स्थानीय पुलिस की रात्रि गस्त होने के बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में सोलर पैनल चोरी हो गए।18 दिन बीत जाने के बाद भी ओम घाट भिटौरा चौकी पुलिस पैनल चोरों को अब तक पता नहीं लगा सकी उधर चोरी गए 10 पैनलों के सम्बन्ध में जब ओम घाट भिटौरा चौकी इंचार्ज रमाकांत गिरि से दो बार बात की गई तो उन्होंने कहा हमारे पास अभी समय नहीं है भिटौरा बी डी ओ से बात करलो,कहते हुए पल्ला झाड़ लिया,