आगरा की डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी कम करेगी 25 फीसद कोर्स
(न्यूज़)।डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने छात्र-छात्राओं के हित में कोर्स को कम करने का फैसला किया है। कोरोना काल में शिक्षण कार्य देर से शुरू होने के चलते कोर्स को कम करने का फैसला कुलपति प्रो. अशोक मित्तल की ओर से किया गया है।अब विद्यार्थियों को केवल 75 फीसद कोर्स ही पढ़ना होगा। मगर ये कोर्स कितना व कहां से कम होगा? इसका निर्णय अध्ययन समितियों के साथ बैठक कर लिया जाएगा। इस संबंध में अध्ययन समितियों की बैठक भी बुलाई गई है। यह जानकारी आगरा यूनिवर्सिटी की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुनीता गुप्ता ने दी। बताया कि, स्नातक व परास्नातक दोनों के ही पाठ्यक्रम कम किए जाएंगे। कोरोना काल में आनलाइन पढ़ाई के जरिए भी विद्यार्थियों का कोर्स पूरा नहीं हो सका है। परीक्षाएं आने में भी कम समय बचा है, इसलिए कोर्स कम कर विद्यार्थियों को राहत दी जाएगी।