आजीवन कारावास कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आजीवन कारावास कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


फतेहपुर।जिला कारागार में आजीवन कारावास में निरुद्ध बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट निवासी परिजनों को अवगत कराया गया है। कारागार प्रशासन का कहना है कि अचानक हालत बिगड़ने के बाद कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताते हैं कि खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव निवासी फ़ैज़ मोहम्मद खान (75) पुत्र पीर मोहम्मद खान को हत्या के मामले में आजीवन कारावास हुआ। खखरेरू थाने से फैज मोहम्मद को 02 मार्च वर्ष 2009 में कारागार लाया गया। तबसे फ़ैज़ मोहम्मद जेल में था। शनिवार देर रात करीब कैदी की हालत अचानक बिगड़ गई। अफरातफरी के बीच उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां भोरपहरइ लाज के दौरान फ़ैज़ मोहम्मद ने दम तोड़ दिया। जेलर विनोद कुमार का कहना है कि फ़ैज़ मोहम्मद पहले कभी बीमार नहीं हुआ था। अचानक तेज उलझन और पेशाब करने में तकलीफ होने पर उसे जेल से अस्पताल भेजा गया था। कैदी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास हुआ था। उधर, कारागार प्रशासन से मिली सूचना के बाद फ़ैज़ मोहम्मद के परिजन व गांव के अन्य लोग सुबह अस्पताल पहुचे, अचानक हुई मौत पर सभी ने आशंका जताई है। जेलर का कहना है कि मेडिकल टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसी के बाद स्थितियां स्पष्ट हो पायेगी।


टिप्पणियाँ