भारत-चीन के बीच जल्द होगी अगले दौर की बातचीत, 8वें राउंड की वार्ता रही बेनतीजा

नई दिल्ली,भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) के पास पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव जारी है। इसको लेकर दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। सरकार ने बताया है कि दोनों देशों के बीच 6 नवंबर को हुई वार्ता बेनतीजा रही है। इसके बाद अब भारत और चीन के बीच अगले दौर की बातचीत जल्द होगी।


सरकार के मुताबिक, सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा घटाने के लिए भारत और चीन के बीच शुक्रवार को हुई आठवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। करीब साढ़े नौ घंटे चली बैठक से इस गंभीर समस्या का समाधान निकलने की कोई उम्मीद नहीं बंधी। दोनों देशों के हजारों सैनिक शून्य से बीस डिग्री नीचे कठिन परिस्थितियों में मोर्चे पर डटे हैं।


सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सैन्य कमांडर स्तर की आठवें दौर की वार्ता से कोई दिशा नहीं मिली। अपने रख पर अ़़डा चीन पीछे हटने को तैयार नहीं है। हमने भी साफ कर दिया है कि उचित समाधान होने तक हम भी एक इंच पीछे नहीं हटेंगे। दोनों देशों के कमांडरों के बीच पूर्वी लद्दाख के चुशूल में शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ वार्ता शुरू हुई। वार्ता शाम सात बजे तक चली।


भारतीय पक्ष का नेतृत्व लेफ्टीनेंट जनरल पीजीके मेनन ने किया। वे पहली बार भारतीय पक्ष का नेतृत्व कर रहे थे। हालांकि वे पूर्व में हुई पिछले दो दौर की वार्ताओं में शामिल रह चुके हैं। वार्ता के पिछले दौर में लेफ्टीनेंट जनरल हरिंदर सिंह नेतृत्व करते रहे हैं। लेकिन पिछले माह उनका तबादला इंडियन मिलिट्री एकेडमी ([आइएमए)] में हो गया है। वार्ता प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव भी शामिल रहे। 



सूत्रों के अनुसार भारतीय पक्ष ने चीन के प्रतिनिधिमंडल को दृ़़ढता से स्पष्ट कर दिया है कि तनाव वाले सभी बिंदुओं से एक साथ सेना पीछे हटेगी न कि कुछ चुनिंदा बिंदुओं से, जैसा कि वे चाहते हैं। उल्लेखनीय है चीन के साथ जब वार्ता हो रही थी उसी समय चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सीमा पर खासकर एलएसी ([वास्तविक नियंत्रण रेखा)] पर हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं और चीन से युद्ध की नौबत आ सकती है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र