भगवान कृष्ण का हुआ सरयू स्नान सिंहासन पर विराजे महाराज उग्रसेन
अमौली (फतेहपुर)। क्षेत्र के ऐतिहासिक मेले का उग्रसेन राजतिलक के साथ समापन हुआ| प्रतिदिन की भांति कल अंतिम दिवस भगवान की झांकियां मेले परिसर पहुंची| कुछ समय पश्चात वापस होकर ब्रह्म देव आश्रम में सरयू स्नान का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। आश्रम परिसर में ही महाराज उग्रसेन के रूप में विराजमान गांव के इष्ट देव ब्रह्मदेव सरकार का राज सिंहासन पर अभिषेक हुआ| इसके पश्चात समस्त नगर में भगवान की झांकियां जगह जगह घुमाई गई। सभी ग्राम वासियों ने अपने अपने दरवाजे के सामने भगवान का तिलक का वैदिक विधि से पूजा पाठ की। यह मेला सदियों से चला आ रहा जिसका आज हर्षोल्लास के साथ समापन कराया गया। मेला के सर्वराकार जयनारायण मिश्र एवं कार्यभार देख रहे परशुराम मिश्र ने बताया की आगामी समय में मेले में और सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले की सभी त्रुटियों का सुधार अगले वर्ष जरूर किया जाएगा ताकि मेला निरंतर प्रगति के पथ पर चलता रहे| तीन दिवसीय मेले में सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों ने जमकर खरीददारी भी की। मेले में बर्तन कॉस्मेटिक चूड़ी कंगन चाट बतासे झूला आदि के दुकानदारों के चेहरे में खुशहाली छाई रही| इस मौके पर मेले का कार्यभार देख रहे परशुराम मिश्र मैयादीन सैनी जितेंद्र सोनी राजीव अवस्थी पंकज मिश्रा राजू प्रजापति कुलदीप रमेश चंद्र दिक्षित रंगनाथ मधुर सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।