भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर, जनपद में आज भूतपूर्व सैनिक संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी के साथ जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से मिला तथा जिले की समस्याओं से अवगत कराया गया अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि जनपद में एक वृद्ध आश्रम है जो कि बहुवा में है तथा समाज कल्याण विभाग लखनऊ के द्वारा पोषित किया गया है तथा एक स्वयंसेवी संस्था जी पी एस फाउंडेशन लखनऊ को दे दिया गया है वह सही प्रकार से काम नहीं कर रहा है जिसमें सरकार से धन प्राप्त होने के बाद भी भवन का किराया न देना और उनकी देखभाल में लापरवाही करना जिसका परिणाम 20 दिन में लगभग 23 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव सिद्ध होना करता है इसके अलावा खर्चों में कटौती करके उनका पालन न करने के कारण कीर्ति खेड़ा सहित कई वृद्धा आश्रम छोड़ने को विवश हुए इसके अलावा काफी ऐसे भी हैं जो अपने बच्चों के द्वारा पीटे जाते हैं और भोजन भी नहीं दिया जाता है तथा प्रशासन के द्वारा भी उनका कोई सहयोग नहीं किया जाता है संगठन इसको गंभीरता से लेगा ।
जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह गौतम ने कहा कि एच सी अवस्थी पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या डीजी परिपत्र संख्या 31/ 2020 दिनांक 19 सितंबर 2020 के पत्र का अनुपालन थाना स्तर पर भी नहीं हो रहा है तथा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के मामलों को सद्भावना तो दूर ,सही न्याय भी नहीं मिल रहा है यह साफ तौर पर गलत है संगठन आंदोलन करने पर बाध्य होगा इस अवसर पर तारा सिंह ,विजय सेन दुबे, जागृति तिवारी ,राजू पांडे, जे पी सिंह ,राम सुरेश सिंह, अमर बहादुर सिंह ,सतीश शर्मा ,सरोज शर्मा ,प्रेम सागर शुक्ला आदि समिति के अनेकों लोग उपस्थित रहे ।