ब्रिटिश PM जॉनसन ने दीवाली की बधाई देते हुए ली भगवान राम से प्रेरणा

ब्रिटिश PM जॉनसन ने दीवाली की बधाई देते हुए ली भगवान राम से प्रेरणा


(न्यूज़)।भारतीय संस्कृति और परंपराएं दुनिया भर में मशहूर है. दूसरे देशों के लोग भी यहां के त्योहारों के मुरीद हैं. दिवाली की झलक तो हर देश में देखने को मिलती है. इस बीच ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन भी दिवाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टेन डाउनिंग स्ट्रीट से जारी अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए भारतीय समुदाय का दिल जीतने की कोशिश की. 
बोरिस जॉनसन ने अपने दिवाली संदेश में कहा है कि जिस तरह भगवान राम और उनकी पत्नी सीता राक्षस रावण को हराकर लौट रहे थे तो लाखों दीयों से उनका स्वागत किया जा रहा था, उसी तरह इस दिवाली हमलोग भी कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है.
संबोधन के दौरान बोरिस जॉनसन ने लोगों से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की. बता दें कि ब्रिटेन की सरकार ने एक बार फिर से 2 दिसंबर तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया था. ब्रिटेन के पीएम ने कहा, निश्चित रूप से आगे बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन मुझे देश के लोगों की संकल्प शक्ति, उनकी लड़ने की क्षमता और समझदारी पर भी उतना ही भरोसा है कि हम महामारी पर जीत हासिल करेंगे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र