चोरी की तफ्तीश में फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची बकेवर पुलिस, लिए गए नमूने
गांव में राइफल चोरी सहित हो चुकी है कई बड़ी चोरियां, खुलासा एक का भी नहीं
ग्रमीणों का स्थानीय पुलिस से उठता जा रहा है भरोसा
बिंदकी (फतेहपुर)। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बांका कृष्णापुर निवासी विनोद के यहां कल हुई एक बड़ी चोरी की तफ्तीश करने के लिए आज थाना बकेवर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंची और कई स्थानों के नमूने लिए गए । गृह मालिक विनोद सिंह ने फॉरेंसिक टीम बुलाए जाने की मांग की थी।
मालूम हो कि पिछली रात बांका कृष्णापुर निवासी विनोद सिंह के मकान की दीवार में नकब काटकर अज्ञात चोर लाखों रुपए की ज्वैलरी व नकदी लेकर फरार हो गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इस बांका कृष्णापुर गांव में कई बार चोरी की बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। किंतु अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। जिससे ग्रामीणों में रोष है और उनका भरोसा पुलिस से उठता जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि 2016 में अजीत सिंह और पप्पू के घर से चोरों ने एक राइफल चुरा ली थी ।जिसका अभी तक 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। इसी वर्ष राजेंद्र सिंह के यहां नगदी व ज्वेलरी सहित 5 लाख से भी अधिक की चोरी हुई थी। इस चोरी का भी आज तक खुलासा नहीं हो पाया ।इसी तरह सन् 2018 में सज्जन सिंह व कल्लू सिंह के यहां आठ लाख से ज्यादा की चोरी हुई। जिसका भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई। इसी बीच बीते रात रात विनोद सिंह के मकान में भी नकब काटकर लगभग 10 लाख रुपए की ज्वेलरी व नगदी सहित चोरी हो गई। इस गांव में यह चौथी बड़ी चोरी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस सूचना के बाद भी काफी विलंब से गांव आई थी।
आज सुबह गांव के ही अतुल सिंह के गन्ने के खेत में कल हुई चोरी की एक अटैची व उसमें रखे कुछ कपड़े बरामद हुए हैं ।जबकि उस अटैची में रखे कीमती कपड़े व अन्य सामान नदारत है।