देशी शराब की दुकान से मिली सात मौतें

देशी शराब की दुकान से मिली सात मौतें


प्रयागराज।सरकार की आय का श्रोत बनी शराब की दुकान से शराब खरीद कर पीने वालों को इस तरह शराब का नशा चढ़ गया कि सात लोग सदा के लिए सो गये। उनके परिजनों का भले रो - रो कर बुरा हाल हो रहा है किन्तु सरकार द्वारा अधिकृत दुकानों में मौत कैसे पहुंची,  यह न सिर्फ गंभीर जांच का विषय है बल्कि इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही भी की जानी चाहिए।   जनपद प्रयागराज के तहसील व थाना फूलपुर के अमिलिया तिराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान से आस पास के कुछ लोगों ने शराब खरीद कर प्रतिदिन की  तरह पी। कुछ ही देर में शराब का नशा लोगों पर इस तरह चढ़ने लगा कि लोग चिर निद्रा में डूबने लगे । एक के बाद एक करके क्षेत्र में लगभग सात लोग मौत के मुंह में समा गये। इसमें  शम्भू नाथ मौर्या उम्र 50 वर्ष, बसंत लाल पटेल उम्र 70 वर्ष, राज बहादुर चमार उम्र 50 वर्ष, समस्त निवासी अमिलिया व जगदीश हलवाई उम्र 60 वर्ष, प्यारे हलवाई निवासी कंसार सहित मिली जानकारी के अनुसार सात लोगों की शराब पीने से मौत कई और गंभीर अवस्था में है। खबर लगते ही प्रशासन के अफसरों  के हाथ पांव फूल गये कि आखिर सरकारी देशी शराब की दुकान में मौत कैसे पहुंची।  यह न सिर्फ जांच का विषय है बल्कि मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही भी की जानी चाहिए।


टिप्पणियाँ