धूमधाम से मनाया गया रोटी घर का चौथा वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया गया रोटी घर का चौथा वार्षिकोत्सव


दीपोत्सव कार्यक्रम: एक सैकड़ा से अधिक परिवारों को बांटी पूजन सामग्री


आर्थिक विषमता से नहीं पड़ेगी पाएगी पर्व में बाधा: स्मिता सिंह


फतेहपुर। आज नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर का चौथा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। साथ ही साथ दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर की 3 बस्तियों में पहुंचकर पर्व से संबंधित सामग्री का वितरण भी किया गया। इसके उपरांत बच्चों के बीच केक काटकर खुशियां भी मनाई गई। आपको बता दें कि आज ही के दिन रोटी घर संचालिका स्मिता सिंह का जन्म दिवस भी धूमधाम से मनाया गया।


शहर के लोधी पुरवा स्थित मलिन बस्ती, घड़ी वाइस स्थित मलिन बस्ती मैं प्रकाशोत्सव पर्व के बाबत दीपक तेल लिया गट्टा पट्टी मटकी इत्यादि वितरित किए गए। संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि चौथे वार्षिकोत्सव पर्व के बाबत सुबह से शादीपुर, गैस गोदाम रोड स्थित वेलकम मैरिज लॉन, अवंती बाई स्थित लोधी पुरवा, गढ़वा स्थित बस्ती, वर्मा चौराहा, काशीराम कॉलोनी समेत विभिन्न स्थानों पर केक काटकर खुशियां मनाई गई इसके उपरांत दीपावली पर्व से संबंधित पूजन सामग्री एवं मिष्ठान का भी वितरण किया गया। कहां की आर्थिक विषमता के आधार पर कोई भी जरूरतमंद दीपावली पर्व से वंचित ना रहे इसके लिए नारी स्मिता फाउंडेशन प्रयासरत है। इस अवसर पर नीता गुप्ता, रीता सिंह तोमर, प्रशांत पाटिल, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, श्रेय शुक्ला, राधा अवस्थी, अंजू सिंह, भरत श्रीवास्तव, प्रियांशु श्रीवास्तव, यश प्रताप सिंह, आचार्य राम नारायण, भोले, डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव,प्रशांत पाटिल, अंकुश गुप्ता, उमा गुप्ता, सोना शिवहरे,वंदना द्विवेदी,माधुरी शाहू, गिरजा चौहान, रीता सिंह तोमर, सुमित द्विवेदी,  आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र