मुंबई, दिवाली से पहले महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने आंगनवाड़ी वर्करों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्हें दिवाली पर दो हजार रुपये का भत्ता मिलेगा। यह घोषणा संबंधित मंत्री ने की।
केंद्र सरकार के तीसरे पैकेज के तहत गुरुवार को अर्थव्यवस्था के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए 2.65 लाख करोड़ रुपए के बूस्टर डोज की घोषणा की गई, जिसमें मैन्यूफैक्चरिंग, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर विशेष जोर दिया गया। वहीं, किसान, ग्रामीण रोजगार व निर्यात का भी ख्याल रखा गया है। 10 औद्योगिक क्षेत्रों के लिए घोषित 1.46 लाख करोड़ के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआइ) को भी शामिल कर लिया है। इस 1.46 लाख करोड़ को हटा दिया जाए तो गुरुवार को 1.19 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया।क्या है पैकेज 3.0 मेंआत्मनिर्भर भारत रोजगार योजनाकोरोना काल में बेरोजगार होने वाले या नए लोगों को नौकरी देने वाली भविष्य निधि संगठन से पंजीकृत कंपनी या संस्था को इस स्कीम का लाभ मिलेगा।