गांधी सभागार में अभियोजन कार्यों की बैठक संपन्न

गांधी सभागार में अभियोजन कार्यों की बैठक संपन्न


फतेहपुर।जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अभियोजन कार्यो की बैठक सम्पकन्न हुई । जिसमे माह सितम्बर व अक्टूबर के अभियोजन कार्यो की समीक्षा की गई । 67 महिला अपराध के मामले लम्बित पाए जाने पर निर्देश दिए कि प्रभावी पैरवी करके निस्तारण कराना सुनिश्चित करे । फौजदारी के मामलो में डीजीसी/एडीजीसी  को निर्देश दिए कि लम्बित मामलों में पैरवी करके अधिक से अधिक मुल्जिमों को सजा दिलाया जाए । उन्होंने जिला पूर्ति, किशोर न्याय बोर्ड, बाट-माप, वन विभाग, खाद्य सुरक्षा , श्रम के मामले लंबित पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने केसों में पैरवी करके मामलो का निस्तारण त्वरित गति से कराया जाय । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  प्रशांत वर्मा, एडीएम पप्पू गुप्ता, अभियोजन अधिकारी सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ