ग्रामीणों ने कहा जय हो पंचायत चुनाव की,प्रधानी के चुनाव ने समस्या से दिलाई मुक्ति

ग्रामीणों ने कहा जय हो पंचायत चुनाव की,प्रधानी के चुनाव ने समस्या से दिलाई मुक्ति

जर्जर सड़क में आए दिन पलट रहे थे वाहन किसान व ग्रामीण थे परेशान,कई बार की शिकायत अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान
मलवां थाना क्षेत्र के चखेडी गांव में जर्जर रोड में फंस कर आए दिन वाहन पलट रहे थे सबसे बड़ी समस्या किसानों के साथ आ रही है जो धान, गेहूं,आलू की फसलें लेकर प्रतिदिन वहां से निकलते हैं चखेडी गांव से जाने वाला रास्ता लगभग एक दर्जन गांव को जोड़ता है जिसमें प्रमुख रुप से चखेडी,चंपतपुर,सत्तेपुर,कुस्तीकला माधवपुर झाऊमेदनीपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ता है चखेंडी गांव के अन्दर जल भराव के कारण रोड ध्वस हो गया है बड़े बड़े गड्ढों के कारण आये दिन वाहन पलट जाते हैं शिकायत के बावजूद प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है वहीं अब पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशीयों ने मतदाताओं रिझाने के साथ जनसमपर्क भी बढ़ा रहे हैं ।आज वर्षों से टूटी पड़ी रोड में चखेगी के एक सम्भावित प्रत्याशी की नजरें इनायत हो गई फिर क्या नेता जी ने एक ट्राली अद्धा ईंट की खरीद कर दो मजदूर लगा दिए , रोड भी चलने लायक हो गया नेता जी की चर्चा भी आम से खास में होने लगी, मतदाताओं ने कहा जय हो पंचायत चुनाव,जय हो नेता जी की।। 


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र