गुर्जर समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक को किया ब्लॉक

गुर्जर समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक को किया ब्लॉक


(न्यूज़)।राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय ने रविवार से अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। इसी आंदोलन के तहत रविवार को भरतपुर में गुर्जर समुदाय के सदस्यों ने जगह-जगह रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। इनमें से कई लोग ट्रैक पर उतर आए, वहीं कई लोग तो ट्रैक पर लेट भी गए।
बता दें कि हाल ही में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से घोषणा की गई थी कि शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण के लिए एक नवंबर से राज्य भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इससे पहले गुर्जर समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर महापंचायत भी बुलाई थी।


टिप्पणियाँ