हर घर नल योजना की हुई शुरुआत,यूपी के 3000 गांव को मिलेगा फायदा: पीएम मोदी
(न्यूज़)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जलजीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखी।प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद रहे।अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत लाखों परिवारों को नलों से शुद्ध पेयजल मिलेगा।उन्होंने कहा कि सोनभद्र और मिर्जापुर में जो संसाधन उपलब्ध है,उसकी वजह से लोग इस क्षेत्र की तरफ आकर्षित होते हैं।प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पहले की तरह दिल्ली में योजनाएं तय नहीं होती हैं।उन्होंने कहा कि आजादी के दशकों बाद तक ये क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर-घर पाइप से पानी पहुंचने की वजह से हमारी माताओं-बहनों का जीवन आसान हो रहा है।इसका एक बड़ा लाभ गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को भी हुआ है।मिर्जापुर, सोनभद्र में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, '70 साल में विंध्य क्षेत्र के केवल 398 गांवों में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं को विनियमित किया जा सका।आज हम इस क्षेत्र के 3,000 से अधिक गांवों में इस तरह की परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हैं।'