जिलाधिकारी के निर्देश पर वीआईपी रोड से एसडीएम ने हटवाया अतिक्रमण
फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर द्वारा नगरपालिका की टीम भेजकर वी आई पी रोड पर से अतिक्रमण हटवाया गया।
डाक बंगला के सामने स्थित वी आई पी रोड के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। ज्यादातर लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से समय मांगा था। समयावधि पूर्ण होने पर आज नगरपालिका द्वारा बचे हुए अतिक्रमण को हटवा दिया गया।
उपजिलाधिकारी सदर द्वारा तहसीलदार फतेहपुर डॉ सन्तराज व नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय के नेतृत्व में नगरपालिका फतेहपुर व कोतवाली पुलिस बल की संयुक्त टीम को भेजकर वी आई पी रोड पर से अतिक्रमण हटवा दिया।
इस अवसर पर चौकी इंचार्ज आबूनगर व अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद के साथ नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।