जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दाल क्रय हेतु निगरानी समिति की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दाल क्रय हेतु निगरानी समिति की बैठक संपन्न


फतेहपुर।जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में दाल क्रय हेतु जिला निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में उन्होंने कहा कि शासनादेश के तहत बाल विकास विभाग के शहर परियोजना के समस्त 06 माह से 03 वर्ष एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक माह दाल दिया जाना के क्रय करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश डीपीओ को दिए । उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गेंहू एवं चावल का निर्धारित तिथियों में लाभार्थियों को वितरण किया जा रहा है, जिसकी माहवार वितरण की इंट्री की जाए, अवशेष खाद्यान को रजिस्टर पर अंकन किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, डीएसओ अंजनी कुमार, डीपीओ जया त्रिपाठी, बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह , डीसी एनआरएलएम सहित समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ