काबुल पर हुआ रॉकेट से हमला, 8 लोगों की मौत, सरकार ने तालिबान पर लगाया आरोप

काबुल पर हुआ रॉकेट से हमला, 8 लोगों की मौत, सरकार ने तालिबान पर लगाया आरोप


(न्यूज़)।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आज हुए सिलसिलेवार धमाकों से दहल गई. एएफपी की तरफ से इस मामले की जानकारी दी गई है. यह धमाके शहर के बीचों बीच स्थित घनी आबादी वाले ग्रीन जोन और उत्तरी इलाके में हुए. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने कहा आतंकवादियों ने काबुल शहर पर 23 रॉकेट दागे हैं. उन्होंने कहा शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 8 लोग शहीद हो गए हैं और 31 अन्य घायल हैं. तारिक ने तालिबान पर हमले का आरोप लगाया है.
चहल सुतून और अरजान कीमत इलाकों में दो धमाकों के कुछ ही मिनटों के बाद काबुल के कई इलाकों में रॉकेट गिरे. टोलो न्यूज के मुताबिक, मंत्रालय ने बताया कि काबुल के वजीर अकबर खान और शहर-ए-नाव इलाके के अलावा चहर काला, पीडी4 में गुल-ए-सुर्ख, सदारत गोल रोड, शहर के बीचों बीच मौजूद स्पिंजर रोड, नेशनल आर्काइव रोड के पास पीडी2 में और काबुल के उत्तरी इलाके में मौजूद लीसी मरियम बाजार और पंजसाद परिवार इलाक में रॉकेट गिरे थे।


टिप्पणियाँ