खागा विधानसभा क्षेत्र में सपाइयों की बैठक संपन्न

 


खागा विधानसभा क्षेत्र में सपाइयों की बैठक संपन्न


फतेहपुर। खागा  विधानसभा में अंकित सैनी के  घर पर युवा - संवाद की बैठक की और  यह निर्णय लिया आगामी 2022 में पूरा युवा समाज , युवा शक्ति , युवा जोश  से भरपूर  पूर्व में  माननीय अखिलेश यादव  के द्वारा विकास कार्यों को याद किया ।बेरोजगारी , युवा रोजगार , नौकरी अनेक विकास कार्यों को सराहा और  जिसमे मुख्य अतिथि युवजन सभा के जिला सचिव शाहनवाज़ अनवर  मौजूद रहे तथा बैठक की अध्यक्षता नागेन्द्र सोनकर कर रहे थे। इस मौके पर  उबैदूर रहमान , सलमान कुरैशी, आशीष कुमार , मुकेश सोनकर , बलजीत सिंह, राजेन्द्र सोनकर , मनीष विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ