किसानों के समर्थन में उतरे फतेहपुर के कांग्रेसी, किया धरना-प्रदर्शन
फतेहपुर,28 नवम्बर।
जिला ,शहर व फ्रंटल संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आज कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में आंदोलित किसानों के समर्थन में और केंद्र सरकार द्वारा अन्नदाताओं के खिलाफ लाये गए तीन काले कानून वापस लेने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को दिये गए दस सूत्रीय ज्ञापन में अनाज व सब्जी मंडी व्यवस्था बहाल करने,एम एस पी की गारंटी,भंडारण नियम पूर्ववत की तरह बहाल करने,खेती में ठेकेदारी प्रथा को रोकने, किसानों के शोषण वाले और पूंजीपतियों को मुनाफा खोरी का अवसर देने वाले कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग की गई।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सन्तोष कुमारी शुक्ला,कांग्रेसी नेता शोएफ़ रहमान क़ुरैशी,राजीव लोचन निषाद, शिवाकांत तिवारी,चंद प्रकाश लोधी,पंकज गौतम,मोहम्मद आलम,बबलू कालिया,आशीष गौड़,अनुराग नारायण मिश्रा, बबलू कालिया,संदीप साहू,उदित नारायण अवस्थी ,अतुल पासवान,अशोक दुबे ,वीरेंद्र गुप्ता, अभिषेक कश्यप ,आकाश निषाद, सुशील कालिया,मो. इरफान ब्लॉक् अध्यक्ष सहित क्षेत्र के दर्जनों किसान व किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।