कोरोना के सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं दिल्ली में डटे किसान : विशेषज्ञ

नई दिल्ली,  विशेषज्ञों का कहना है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान कोरोना वायरस के 'सुपर स्प्रेडर' (बड़े पैमाने पर फैलाने के कारक) साबित हो सकते हैं।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) में एपिडेमियोलाजी एंड कम्युनिकेबल डिजीज (ईसीडी) डिवीजन के प्रमुख समीरन पांडा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर लोगों का जमावड़ा होता है और लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सुरक्षात्मक और रोकथाम के उपायों का सख्ती से अनुपालन किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह कार्यक्रम 'सुपर स्प्रेडर' बन सकता है क्योंकि ऐसा जमावड़ा वायरस के प्रसार के अनुकूल है।


कहा, महामारी के इस दौर में सुरक्षा उपायों का अनुपालन बेहद जरूरी


कंफेडरेशन आफ मेडिकल एसोसिएशन आफ एशिया एंड ओशिनिया के प्रेसीडेंट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के पूर्व प्रेसीडेंट डा. केके अग्रवाल ने कहा कि सरकार को इस आंदोलन की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। उन्होंने सवाल किया, 'ऐसे हर कदम के लिए हमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश या हस्तक्षेप की जरूरत क्यों होती है? महामारी रोग अधिनियम के तहत सरकार को उन हालात पर नियंत्रण करने का अधिकार है जिनसे संक्रमण फैल सकता है। भारतीय दंड संहिता की धारा-270 के तहत स्थानीय पुलिस थाने को भी मामले दर्ज करने का अधिकार है अगर उन्हें लगता है कि किसी कार्यक्रम से संक्रमण का प्रसार हो सकता है।'


न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश के लिए खतरनाक 


उन्होंने कहा कि महामारी में राजनीति को कभी भी तरजीह नहीं मिलनी चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने भी कहा कि किसानों का आंदोलन 'सुपर स्प्रेडर' कार्यक्रम साबित होगा जो न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश के लिए खतरनाक होगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डिपार्टमेंट आफ कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर संजय राय ने कहा कि किसी भी प्रदर्शन या भीड़ से कोरोना वायरस का प्रसार हो सकता है, इसीलिए इस समय भीड़ से बचा जाना चाहिए। अगर ऐसा संभव नहीं हो तो शारीरिक दूरी के सभी मानकों का पालन किया जाना चाहिए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र