क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों की जांच में नहीं मिले पूरे शौचालय

क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों की जांच में नहीं मिले पूरे शौचालय


शौचालय का हिसाब दो नहीं होगा मुकदमा-बीडियो


फतेहपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर विजयीपुर विकासखंड की 5 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय की जांच के लिए टीम बनाई गई थी टीम ने 4 गांव तक्कीपुर कछरा विजयीपुर, खासमऊ की रिपोर्ट बीडियो को दे दिया है जबकि गढ़ा की जांच अभी शुरू है बीडियो ने चारों ग्राम पंचायतों के सचिव और प्रधान को करीब 10 दिन पहले नोटिस देकर जवाब मांगा था लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया था जिस पर बीडियो ने रिमाइंडर नोटिस जारी किया है। जिसमें तक्कीपुर ग्राम पंचायत में कुल 422 शौचालय में से 348 शौचालय मौके पर पाए गए करीब 47 शौचालय नहीं मिले इसी प्रकार कछरा ग्राम पंचायत में कुल 414 शौचालय है जिसमें 373 शौचालय मिले 41 शौचालय मौके पर नहीं पाए गए इसी प्रकार खासमऊ में 601 के सापेक्ष 576 शौचालय बने पाए गए 27 शौचालय नहीं मिले विजयीपुर ग्राम पंचायत में कुल 645 शौचालय मेसी 566 शौचालय बने थे 79 शौचालय सत्यापन के समय मौके पर नहीं मिले जिस पर बीडियो ने चारों ग्राम पंचायतों को नोटिस देकर जवाब मांगा था लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया बीडियो ने जारी रिमाइंडर नोटिस में कहा कि जवाब ना देने पर आपकी कार्यशैली से यह सिद्ध होता है कि शौचालय की धनराशि का आपके द्वारा गबन कर लिया गया है अतः 3 दिन में शौचालय के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में एफ आई आर की कार्रवाई की जाएगी इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।


टिप्पणियाँ