मंडलायुक्त राजशेखर ने भीतरगांव विकासखंड के प्राचीन ईटों के मंदिर का निरीक्षण एवं दर्शन किया
(न्यूज़)।कानपुर के भीतरगांव विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक महत्व के गुप्तकालीन शासनकाल के दौरान के दौरान निर्मित प्राचीन ईटों के मंदिर का निरीक्षण करने अकस्मात मंडलायुक्त कानपुर राजशेखर मौके पर पहुंचे उन्होंने बारीकी से मंदिर एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण किया वे अपराह्न 12:00 बजे मंदिर परिसर में पहुंचे थे जहां उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय लोगों से मंदिर के बारे में अतिरिक्त जानकारी ली लेकिन पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित इस मंदिर से संबंधित आगे के कार्यक्रम में कुछ भी नहीं बताया कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद सरकार द्वारा ऐतिहासिक जगहों को पर्यावरण महत्व में बदलने की कड़ी में यह निरीक्षण महत्वपूर्ण कदम हो।