मोटरसाइकिल के आमने सामने भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल

मोटरसाइकिल के आमने सामने भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल


गाजीपुर(फतेहपुर)।गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा ग्राम निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र जागेश्वर सिंह जिनकी उम्र तकरीबन 45 वर्ष है। गाजीपुर से शाखा अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी गाजीपुर व इंद्रो के बीच किसी अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन ने आकर मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया। वीरेंद्र सिंह को वर्मा चौराहा स्थित ओझा डॉक्टर के यहां निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है पुलिस प्रशासन की ढीला- ढकोली की वजह से व मौका- ए- वारदात पर ना पहुंचने से मौजूद ग्रामीणों को ही वीरेंद्र सिंह को हॉस्पिटल भेजना पड़ा। वीरेंद्र सिंह का इलाज के दौरान डॉ ओझा ने बताया है कि उनके पैर की हड्डी फैक्चर हो गई। तथा सर पर भी गंभीर रूप से चोटें आई हैं।


टिप्पणियाँ