नगर पालिका परिषद ने पुलिस की मौजूदगी में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
---- अतिक्रमणकारियों में मचा रहा हड़कंप
बिंदकी फतेहपुर
नगर पालिका परिषद द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसके चलते अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा दुकानदारों के सामने रखे तथा ऊपर लगे पॉलीथिन व टीन सेट हटाए गए लोगों को हिदायत दी गई कि अतिक्रमण ना करें वरना कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी तथा जुर्माना भी होगा जिसके चलते दुकानदारों तथा अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा
रविवार को पूर्वान्ह करीब 11:00 बजे नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरूपमा प्रताप के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर के ललौली चौराहे में शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह की नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा नगर पालिका परिषद द्वारा ललौली चौराहे के चारों ओर दुकानदारों द्वारा तथा घर के लोगों द्वारा जो सामने अतिक्रमण किया गया था उसको जेसीबी द्वारा हटाया गया कई दुकानदारों के तखत खोली थी तथा नाली की पटिया को हटाकर ट्रैक्टर की ट्राली में रखकर ले जाया गया नगर पालिका परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लोगों में हड़कंप मचा रहा तमाम दुकानदारों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया हालांकि ठेलिया दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद होने के साथ ही पुणे सड़क किनारे अपनी ठेलिया लगा ली जिसके चलते एक बार फिर अतिक्रमण हो गया बताते चलें कि नगर में इन दिनों अतिक्रमण चरम सीमा पर है जिसके चलते लोगों का निकलना दुश्वार हो जाता है दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है खासकर ललौली चौराहा के आसपास भी अतिक्रमण होने के कारण जाम लगा रहता है मंगलवार तथा शुक्रवार को बाजार के दिन और भी जाम की स्थिति खराब हो जाती है जिसे पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है नगर के तहसील रोड गांधी चौराहे तक जाम की स्थिति रहती है यही स्थिति नगर के फाटक बाजार मेन बाजार खजुआ चौराहे में भी रहती है मुगल रोड में भी यातायात प्रभावित होता है इसी क्रम में मोहल्ला बजरिया में भी भीषण अतिक्रमण होता है जहां से वाहन निकलना दुश्वार होता है आए दिन लोगों के बीच कहासुनी होती है लेकिन दुकानदार तथा घर के लोग सामने भीषण अतिक्रमण किए रहते हैं इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुमा प्रताप ने कहा कि जो लोग अतिक्रमण किए हैं वह अपना स्वयं अतिक्रमण हटा ले वरना नगरपालिका परिषद अतिक्रमण हटाए गए तो उनका नुकसान होगा कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऊपर से जुर्माना भी किया जाएगा
नगर पालिका परिषद ने पुलिस की मौजूदगी में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान