पत्रकारों की हत्याओं पर रोक लगायें सरकार।

पत्रकारों की हत्याओं पर रोक लगायें सरकार।


कानपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में दबंगों ने एक पत्रकार को उसके ही घर में आग लगा कर मौत के हवाले कर दिए जाने की घटना को जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पत्रकारों की हो रही हत्याओं पर अविलंब रोक लगायें। जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मनोज दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे प्रदेश प्रभारी डा० के०एम०त्रिपाठी सम्पादक पी०एन०शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना प्रदेश सचिव सुरेश चौरसिया एवं कीर्ति कुमार शुक्ला विधि सलाहकार पद्म चन्द्र गुप्ता सम्पादक सहारा टूडे मो0 तारिक सदस्यों सर्वश्री जी0बी0सिंह प्रदीप नागर व जय प्रकाश तिवारी ने पत्रकार राकेश सिंह को उसके ही घर पर दबंगों द्वारा आग लगा कर मारे जाने की कड़ी भर्त्सना और निन्दा करते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया है। पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि पत्रकार राकेश सिंह के हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी पर लटकाया जाये साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार तत्काल 25 लाख रुपए का मुआवजा दे। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार पत्रकारों की हत्या और उन पर हो रहे हमलों पर रोक के लिए कठोर कदम नहीं उठाती हैं तो एसोसिएशन आन्दोलन करेंगी।
     पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि उक्त घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए जिसमें इस बात की भी जांच की जाए कि पत्रकार राकेश सिंह द्वारा अपनी हत्या किए जाने की आशंका की लिखित जानकारी दिए जाने के बावजूद भी उसकी सुरक्षा न करने व पत्र को अनदेखा करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाए।
    पदाधिकारियों ने दिवंगत पत्रकार राकेश सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा दुखी परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


टिप्पणियाँ