पूर्व उप राष्ट्रपति अंसारी के बयान पर फड़नवीस ने कहा- हिंदुत्व का मतलब सहिष्णुता

नागपुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को कहा कि हिंदुत्व का मतलब सहिष्णुता है। उन्होंने यह टिप्पणी पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के उस बयान पर की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना से पहले भी समाज में धार्मिक कट्टरता और उग्र राष्ट्रवाद दो महामारियां थीं।


फड़नवीस ने कहा- हिंदुत्व इस देश में प्राचीन समय से चली आ रही जीवनशैली है


पत्रकारों द्वारा इस सिलसिले में सवाल किए जाने पर फड़नवीस ने कहा कि हिंदुत्व कभी कट्टरपंथी विचार नहीं रहा। यह हमेशा सहिष्णु रहा है। हिंदुत्व इस देश में प्राचीन समय से चली आ रही जीवनशैली है। हिंदुओं ने किसी व्यक्ति, देश या राज्य पर कभी हमला नहीं किया है।


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- हिंदुत्व हमेशा सहिष्णुता का पाठ पढ़ाता है


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदुत्व हमेशा सहिष्णुता का पाठ पढ़ाता है। यही कारण है कि भारत में विभिन्न मान्यताओं और जातियों के लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं। महाराष्ट्र के कुछ शहरों में 23 नवंबर से स्कूल खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को सावधानी से काम लेना चाहिए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र