प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की तिथि 30 नवंबर से बढ़कर 7 दिसंबर हुई
फतेहपुर।जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह नवंबर 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (वितरण चक्र द्वितीय) के अंतर्गत खाद्यान्न के वितरण की तिथि बढ़ाकर दिनांक 30 नवंबर 2020 के स्थान दिनांक 7 दिसंबर 2020 तक कर दिया गया है । खाद्यान्न का वितरण आधार प्रमाणीकरण से किया जाएगा तथा दिनांक 01 दिसंबर 2020 को ईपास मशीनों की तकनीकी तैयारियों के दृष्टिगत खाद्यान्न/चना का वितरण नहीं किया जा सकेगा । जिन कार्ड धारकों के अंगूठा निशान ना आने के कारण खाद्यान्न /चना नहीं प्राप्त हो सका उन्हें 07 दिसंबर 2020 को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान/ चना वितरित किया जाएगा । अतः जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंत जनपद फतेहपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जारी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों के राशन कार्डो के सापेक्ष माह नवंबर 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न के वितरण की तिथि बढ़ाकर दिनांक 30 नवंबर 2020 स्थान पर दिनांक 07 दिसंबर 2020 तक कर दिया गया है । खाद्यान्न का वितरण आधार प्रमाणीकरण से किया जाएगा तथा दिनांक 01 दिसंबर 2020 को ईपास मशीनों की तैयारियों के दृष्टिगत खाद्यान्न /चना का वितरण नही किया जा सकेगा । जिन कार्डधारकों के अंगूठा निशान न आने के कारण खाद्यान/चना नही प्राप्त हुआ है वह दिनांक 07 दिसंबर 2020 को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे । नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड/19 के निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्डधारकों को वितरण कराना सुनिश्चित करें, किसी भी दशा में पात्र व्यक्ति खाद्यान/चना पाने से वंचित न रहे ,इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।