सी डी ओ ने निःशुल्क कोविड कैम्प का निरीक्षण किया
कानपुर,19 नवम्बर।
मुख्य विकास अधिकारी कानपुर ने झकरकटी बस अड्डे पर लगे निःशुल्क कोविड कैम्प का निरीक्षण किया मुख्य विकास अधिकारी डाः महेन्द्र कुमार केसाथ ए सी एम 2अमित कुमार राठौर उपस्थित रहे।
मौके पर दिल्ली से आने वाली यात्री बसों के यात्री अपना निःशुल्क कोविड कैम्प में परीक्षण करा रहे थे ।
उन्होंने झकरकटी बस अड्डे के ए आर एम को निदेॅशित करते हुए कहा कि पब्लिक एड्स सिस्टम के माध्यम से कोविड की जांच की लगातार घोषणा की जाती रहे ।दिल्ली से आने वाली यात्री बसों के यात्री अपना निःशुल्क कोविड कैम्प में परीक्षण करा ते रहे ।शोसल डिसटेनसिगं का पालन हो और मास्क सभी यात्री अवश्य लगाये।