सीमा पार के आतंकियों को खटक रहा घाटी का अमन चैन, सेना प्रमुख बोले- LoC पार बड़ी संख्‍या में लॉन्चिंग पैड मौजूद

कुन्‍नूर, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने शनिवार को कहा कि सीमा पार के आतंकी जम्मू-कश्मीर में लगातार घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं। आतंकी केंद्र शासित प्रदेश में सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बाधित करने की फि‍राक में हैं। सेना प्रमुख ने यहां एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि देश की पश्चिमी सीमाओं पर आतंकवाद एक गंभीर खतरा बना हुआ है। तमाम दबावों के बावजूद सीमा पार आतंकवाद को खत्‍म नहीं किया जा सका है। एलओसी यानी नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकियों के लॉन्चिंग पैड हैं।











सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकी जम्‍मू-कश्‍मीर में सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बाधित करने के इरादे से घुसपैठ की कोशिशें करते हैं। आतंकी कड़ाके की सर्दियां शुरू होने से पहले घुसपैठ की कोशिश में हैं। आतंकी दक्षिण की ओर बढ़ने लगे हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंगों के जरिए निचले क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं। इससे पहले सेना प्रमुख ने इंडियन नेवल एकेडमी की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। इस परेड में कुल 164 कैडेट अधिकारी बने। सेना प्रमुख ने इन जवानों से कठिन प्रशिक्षण जारी रखने की अपील की।


नरवाने ने कहा कि मौजूदा वक्‍त में देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। इनमें घरेलू और बाहरी दोनों तरह की चुनौतियां हैं। सशस्त्र बल देश की रक्षा के सबसे मजबूत स्तंभ हैं। युद्ध में उपविजेता जैसी कोई चीज नहीं होती है। ऐसे में हमें हर समय देश के लिए तत्पर रहना है, चाहे वह युद्ध की स्थिति हो या प्राकृतिक आपदाओं की मार हो, कानून व्यवस्था बनाए रखना हो या राजनयिक मिशन हो...


दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पहली बार होने जा रहे जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव से मजबूत होते लोकतंत्र से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है। पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आए दिन आतंकियों की घुसपैठ करना ने की मंशा से गोलीबारी कर रही है। पाकिस्‍तानी सेना ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी भारी गोलाबारी जारी रखते हुए राजौरी जिले के सुंदरबनी और जम्मू के अखनूर सेक्टर के साथ सटे केरी बट्टल इलाके को निशाना बनाया। पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते हुए सेना के दो जवान बलिदान हो गए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र