शिक्षा से आता जीवन में उजाला--- विधायक
---- पांच दिवसीय हुनर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह
बिंदकी फतेहपुर
शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास होता है जीवन में उजाला आता है इसलिए जीवन में शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है यह बात क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल ने मलवा ब्लाक क्षेत्र के पहरवापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए कहा
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार के चलते लगातार शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है खासकर प्राथमिक शिक्षा को विशेष महत्व दिया जा रहा है क्योंकि जब बच्चे बाल्यावस्था से अच्छी पढ़ाई करेंगे तो निश्चित ही आगे चलकर और बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे जनपद में प्राथमिक शिक्षा बेहतर हुई है उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर की प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह भदोरिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के द्वारा इस प्राथमिक विद्यालय को ऊंचाइयों में पहुंचाने का काम किया है इसी के चलते इस विद्यालय तथा प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह भदोरिया का नाम उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर है इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह ने कहां की क्षेत्रीय विधायक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी की प्रेरणा से क्षेत्र में और खासकर यह विद्यालय लगातार अपना नाम रोशन कर रहा है। इस मौके पर हुनर प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिलाओं बच्चों तथा पूर्व छात्राओं को प्रमाण पत्र का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया बताते चलें कि 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्राथमिक विद्यालय परिसर में मास्क बनाना मिट्टी के दीपक बनाना सैनिटाइजर बनाना रंगोली बनाना आदि सिखाया गया था। इस मौके पर उमेश श्रीवास्तव उर्फ पप्पू, कर्मेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे
शिक्षा से आता जीवन में उजाला--- विधायक