सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, मचा रहा हड़कंप

सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, मचा रहा हड़कंप
----- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा की जा रही जांच
---- देर शाम तक शव की नहीं हो पाई शिनाख्त होती रही तरह-तरह की चर्चाएं
बिंदकी फतेहपुर
भोर पहर लोगों ने सिर कटी लाश देखी तो हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है सारे दिन तक शव का कोई पता नहीं चल सका। अधीर के सिर को हावड़ा से काटा गया था मौके पर एक कंबल एक जोड़ी चप्पल तथा एक छोटी तकिया मौके पर पड़ी मिली।
    बुधवार की भोर पहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जनता गांव के समीप बाईपास में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला तो हर समझ गया शव का सिर अलग कटा हुआ पड़ा मिला। मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों ने रोड किनारे खून देखा तो वह लोग रुक गए इधर-उधर देखा तो पाया कि खंडक में एक बिना सिर के लाश पड़ी है तथा सिर्फ थोड़ी दूर में पड़ा है पास में ही एक हावड़ा था जिससे हत्या की गई इतना ही नहीं मौके पर एक कंबल एक जोड़ी चप्पल और एक छोटी तकिया भी पड़ी हुई दिखाई दी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर हत्या की मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही कुछ लोगों का अनुमान था कि क्षेत्र का ही कोई व्यक्ति है जो खेतों में पानी लगाए हुए था उसको हत्यारों ने कब्जे में लेकर उसकी हत्या कर दी वहीं कुछ लोगों का अनुमान है कि अधेड़ को कहीं बाहर से लाया गया है और यहां पर हत्या की गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है


टिप्पणियाँ