सुरजन सिंह इंटर कालेज में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
धुमधाम से मनाया गया वरिष्ठ पत्रकार सत्यार्थ विक्रम का जन्मदिन
न्यूज आफ फतेहपुर
कानपुर,09 नवम्बर
कानपुर नगर के महाराजपुर स्थित सुरजन सिंह इंटर कालेज में आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के आधिकारिक प्रतिनिधि सुरेंद्र अवस्थी ने कवियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके हुआ। कवि डॉ. मनोज गुप्ता ने भगवान राम पर अपना बहुचर्चित गीत पढ़ा- तजकर के त्यागी तेजवान तपकर कुंदन बन जाता है। ऐसे ही कोई एक दिवस में राम नहीं बन जाता है। अपने तन का रोया रोया कर रहा मनोज तुम्हारे नाम। हे राम तुम्हे शत-शत प्रणाम। हे राम तुम्हे शत शत प्रणाम। आचार्य डॉ. रामसिंह विकल ने अपनी रचना में कहा-प्यार पर प्यार की भरमार हुआ करती है दिल के दगाबाज पर तलवार हुआ करती है, विकल मानो न मानो तुम्हारी मर्जी ज़ुल्म की नाव नहीं पार हुआ करती है। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए हास्य कवि आदित्य विक्रम-वह मेरी पत्नी को आंटी कह कर बुला रही थी साथ में मंद-मंद मुस्कुरा रही थी जले पर नमक छिड़के जा रही थी मेरी पत्नी का नहीं मेरा गुस्सा बढ़ा रही थी। लखनऊ से पधारी श्रृंगार रस की युवा कवियत्री पूर्णिमा मिश्रा ने गजल पढ़ते हुए कहा- उनकी हिज़्र-ए-तन्हाई का हिसाब लिखते हैं मोहब्बत करने वालों के ज़ज्बात लिखते हैं
कैसे सहते होंगे ये जमाने भर का सितम
यही सोच कर इनके ज़ज्बे को सलाम लिखते हैं। कवि मुकेश श्रीवास्तव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रचना पढ़ी। सुरजन सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, संयोजक सत्यार्थ विक्रम ने आभार जताया। इस अवसर पर कमलेश द्विवेदी, रानू शुक्ला जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, विनय प्रताप सिंह, नवाब सिंह गौतम, अजय प्रताप सिंह, चुक्कू सिंह, अरबिन्द कुमार, महेश वर्मा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।