उपभोक्ताओ को बेहतर सेवा देगा पावर हाउस-कारागार मंत्री 

उपभोक्ताओ को बेहतर सेवा देगा पावर हाउस-कारागार मंत्री 


टीन शेड की गुणवत्ता सही न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया


फतेहपुर।विद्युत उपकेन्द्र बिन्दकी रोड चौडगरा मे कारागार राज्यमंत्री जयकुमार जैकी ने सोमवार को सौंदर्यीकरण व उपभोक्ताओ को सेवा के लिये कराये गये कार्यो का उदघाटन किया।उन्होने यहा लगाये गये टीन शेड की गुणवत्ता सही न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया और टीन शेड बदलने के निर्देश एसडीओ वैभव आनन्द को दिया।मनरेगा के तहत आरसीसी रोड से पावर हाउस तक 165मीटर बनवाने का आश्वासन दिया।
33/11पावर हाउस चौडगरा मे एक माह पहले पहुचे कारागार राज्यमंत्री से उपभोक्ताओ ने शिकायत किया था कि यहा गंदगी बहुत है।पानी के लिये कोई व्यवस्था नही थी।पौधरोपण था पर वो पानी के अभाव मे सूख रहे थे।बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ता धूप मे खड़े होते थे तमाम समस्याओ को देखते हुये उन्होने सौंदर्यीकरण के लिये निर्देश दिया था।सोमवार को कराये गये कार्यो का निरिक्षण कर उदघाटन किया।उन्होने कहा की यह पावर हाउस उपभोक्ताओ को बेहतर सेवा देने वाले इसके लिये हम प्रयासरत है।उन्होने यहा उपभोक्ताओ की शिकायत सुनी और जेई कल्लूराम यादव को निस्तारण के लिये कहा।मौके पर एक्सईएन आरएन सिंह,विक्रम सिंह भदौरिया,प्रतापभान सिंह,रामसिंह,आलोक गौड़,अमित पाण्डेय आदि रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र