वैन को ओवरटेक कर ड्राइवर के साथ हुई मारपीट और पैसे भी छीने
जहानाबाद(फतेहपुर)थाना क्षेत्र के ग्राम सराय धरमपुर के पास दो अज्ञात लोगों ने वैन को रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट की व जेब में रखे पैसे भी छीन लिए
ग्राम हरिजन पुर थाना चांदपुर निवासी शिवम शुक्ला पुत्र अशोक कुमार अपनी वैन गाड़ी से अपने गांव हरिजन पुर से कानपुर जा रहा था वह अभी लहरी सराय गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार दो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए गाड़ी को ओवरटेक किया जिस बाइक का नंबर यूपी 71 एबी 8681 है तथा सराय धरमपुर के पास वैन के आगे बाइक लगाकर वैन को रोक लिया तथा ड्राइवर के साथ मारपीट करके उसके कपड़े भी फाड़ दिए व जेब में रखे ₹3000 छीन लिए तथा धमकी देते हुए भाग गए पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले आई है और पूछतांछ कर रही है तथा दूसरे व्यक्ति की खोज की जा रही है वहीं थाना प्रभारी संजय संधू ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।